माह का आरंभ अप्रत्याशित परिणामों का सामना करवाएगा। आर्थिकपक्ष मजबूत होगा। आकस्मिक धन प्राप्ति के भी योग। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। तीसरे सप्ताह से ग्रह परिवर्तन के फलस्वरूप प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के योग है। संतान के दायित्व की भी पूर्ति होगी। 16 और 17 तारीख को रहें जरा बचके।#TodayHoroscope #AriesHoroscope #Astrology